बिंदापाथर : पुतुलजोड़ उत्क्रमित मध्य विद्यालय में अज्ञात अपराधियों ने पोस्टर चिपका कर विद्यालय के पारा शिक्षक उत्तम कुमार घाटी से 50 हजार रुपया रंगदारी मांगी है. साथ ही कहा है कि रंगदारी नहीं देने पर उत्तम को जान से मार दिया जायेगा और उसकी पत्नी का अपहरण कर लिया जायेगा.
अपराधियों ने दिसंबर महीने तक बहदाहा सिदो कान्हो मोड़ पहुंचाने की बात कही है साथ ही पोस्टर में अपराधियों ने अपना मोबाइल नंबर भी 993050168 दिया है. पुलिस इसे असामाजिक तत्वों की करतूत बता रही है.
पुलिस ने कहा कि जब मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया तो वह बगदाहा के परिमल यादव का निकला. पुलिस ने पोस्टर को जब्त कर लिया है और मामले की छानबीन की जा रही है. पोस्टर की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी.