22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेखिका तसलीमा नसरीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

लखनऊ/कोलकाता : महिलाओं के खिलाफ फतवे जारी करने वाले मुफ्तियों को अपराधी करार देने वाला ट्वीट करने के आरोप में विवादास्पद बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन के खिलाफ उत्तर प्रदेश के बरेली में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. तसलीमा ने अपने खिलाफ लगाए गए आरोप को ‘‘स्तब्ध करने वाला’’ करार दिया है. पुलिस सूत्रों ने आज […]

लखनऊ/कोलकाता : महिलाओं के खिलाफ फतवे जारी करने वाले मुफ्तियों को अपराधी करार देने वाला ट्वीट करने के आरोप में विवादास्पद बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन के खिलाफ उत्तर प्रदेश के बरेली में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. तसलीमा ने अपने खिलाफ लगाए गए आरोप को ‘‘स्तब्ध करने वाला’’ करार दिया है.

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि रजा फोर्स के मुखिया और दरगाह आला हजरत के सज्जदानशीं मौलाना सुब्हानी मियां के बेटे हसन रजा खां नूरी मियां द्वारा कल रात शहर कोतवाली में दर्ज कराये गये मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि तसलीमा ने गत छह नवम्बर को अपने ट्वीट में मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ फतवे जारी करने वाले मुफ्तियों को ‘अपराधी’ करार देकर मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पहुंचायी है. नूरी मियां ने कहा कि हदीस और कुरान के मुताबिक फतवा जारी किया गया है. रजा फोर्स की कल हुई बैठक में तसलीमा का पासपोर्ट जब्त करके उन्हें गिरफ्तार करने की मांग भी की गयी.

तसलीमा ने कहा कि प्राथमिकी के बारे में सुनकर वह स्तब्ध हैं क्योंकि उन्होंने केवल वही कहा था जो सच है. उन्होंने बताया, ‘‘मैं नहीं जानती कि उन ट्वीट से मैंने क्या गलत किया है. मैंने सिर्फ सच कहा और एक बार फिर वे मेरे पीछे पड़ गए हैं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें