if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 लाख पासवर्ड की चोरी

बॉस्टनः आप अपने पासवर्ड को लेकर कितने सजग है? अगर आपको लगता है कि आपने अपना पासवर्ड आसान रखा है जिसे याद करना आपके लिये आसान है,तो सावधान हो जाइये. सिक्यॉरिटी एक्सपर्ट ने लगभग 20 लाख ऐसे पासवर्ड का पता लगाया है जिसकी चोरी कर ली गयी थी. इसमें पूरी दुनिया के फेसबुक, गूगल और […]

बॉस्टनः आप अपने पासवर्ड को लेकर कितने सजग है? अगर आपको लगता है कि आपने अपना पासवर्ड आसान रखा है जिसे याद करना आपके लिये आसान है,तो सावधान हो जाइये. सिक्यॉरिटी एक्सपर्ट ने लगभग 20 लाख ऐसे पासवर्ड का पता लगाया है जिसकी चोरी कर ली गयी थी. इसमें पूरी दुनिया के फेसबुक, गूगल और अन्य सोशल साइट इस्तेमाल करने वाले लोगों के पासवर्ड है. इस बात का खुलासा ट्रस्टवेव स्पाइडरलैब्स के रिसर्चर्स ने किया है. इस बात का पता उन्हें नीदरलैंड के सर्वर की जांच के दौरान चला.

पासवर्ड का इस्तेमाल साइबर क्रिमिनल बड़े कम्पयूटर को हैक करने के लिये करते है. कंपनी ने कहा कि उसने सर्वर से मिली जानकारी के मुताबिक 90 हजार से ज्यादा वेबसाइट्स और इंटरनेट सर्विस प्रवाइडर्स को इस बारे में रिपोर्ट कर दिया हैस्पाइडरलैब्स के मुताबिक इस डेटा में 3,26,000 से ज्यादा फेसबुक अकाउंट्स, करीब 60,000 गूगल अकाउंट्स, 59,000 से ज्यादा याहू अकाउंट्स और करीब 22,000 ट्विटर अकाउंट्स शामिल हैं. इसमें यूएसए, जर्मनी, सिंगापुर और थाइलैंड समेत कई और देशों के यूज़र्स के पासवर्ड हैं.फेसबुक और ट्विटर ने बताया कि उन्होंने प्रभावित यूज़र्स के पासवर्ड रीसेट कर दिए हैं. गूगल ने इस पर कुछ भी प्रतिक्रिया देनेइनकार कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें