नयी दिल्ली: लोकसभा चुनावों से पहले उत्तरप्रदेश में ‘मोदी लहर’ से इंकार करते हुए अखिलेश यादव ने आज कहा कि समाजवादी पार्टी भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार से चिंतित नहीं है क्योंकि टेलीविजन पर जो पेश किया जा रहा है , यथार्थ उससे अलग है.
उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में उत्तरप्रदेश की सरकार सभी समुदायों के फायदे के लिए काम कर रही है और इस बात को ‘‘गलत सूचना’’ करार दिया कि सपा मुस्लिमों के प्रति पक्षपात करती है.
उन्होंने कहा, ‘‘मुङो उत्तरप्रदेश में कोई लहर नहीं दिखती. आप भाजपा की रैलियों में भीड़ की बात करते हैं. सपा की तरफ से आयोजित रैलियों में ज्यादा लोग हिस्सा लेते हैं.. चुनावी लड़ाई जमीन पर लड़ी जाएगी न कि टीवी पर.’’उनसे पूछा गया था कि क्या सपा मोदी और उनके सहयोगी अमित शाह से चिंतित है जो राज्य में अपनी पकड़ बना रहे हैं. उनसे गुजरात के मुख्यमंत्री की रैलियों में भीड़ के आने के बारे में भी पूछा गया था.
वह इंडिया टुडे समूह की तरफ से आयोजित ‘एजेंडा आज तक’ में बोल रहे थे जो कल शुरु हुआ था.