अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के पैर में मोच आ गई है. इस वजह से वह अपनी आने वाली फिल्म `आर राजकुमार` के प्रचार में शामिल नहीं हो सकीं. अभिनेता शाहिद कपूर के साथ सोनाक्षी की फिल्म `आर राजकुमार` इस शुक्रवार को प्रदर्शित हो रही है. सोनाक्षी को इस बात का अफसोस है कि वह फिल्म प्रदर्शन के आखिरी समय में प्रचार कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले पाईं.
उन्होंने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, "माफी चाहती हूं हैदराबाद और बेंगलुरू. फिल्म प्रचार में नहीं आ सकी. मेरे पैर में मोच आ गई है." शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी को हाल ही में फिल्म प्रचार के लिए टीवी कार्यक्रमों में शामिल होने के दौरान लंगड़ाकर चलते हुए देखा गया था.