जमशेदपुर: जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के नये विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय ने बुधवार को पदभार संभाला. उन्होंने निवर्तमान विशेष पदाधिकारी आरएन द्विवेदी से चार्ज लिया.
योगदान देने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जमशेदपुर अक्षेस में क्षेत्र में साफ-सफाई और नक्शा विचलन करने वालों पर कार्रवाई करना उनकी प्राथमिकता सूची में है. जमशेदपुर उनके लिए नया नहीं है, इससे पूर्व वे घाटशिला डिवीजन में पदस्थापित रहे हैं. श्री सहाय ने मुजफ्फरपुर के एमआइटी कॉलेज से इंजीनियरिंग की है. 1997 में पथ निर्माण विभाग ज्वाइन किया. इसके बाद ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग, एनआरइपी में पदस्थापित रहे. गुमला में आरइओ में पदस्थापित थे जहां से जमशेदपुर आये हैं.
जगदीश प्र यादव ने दिया योगदान : जुगसलाई नगर पालिका के नये विशेष पदाधिकारी बनाये गये जगदीश प्रसाद यादव ने बुधवार को जिले में योगदान दे दिया. श्री यादव संभवत: गुरुवार को पदभार संभालेंगे. श्री यादव इससे पूर्व मानगो और जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी रह चुके हैं.