सिलीगुड़ी: मोबाइल से एयरफोन पर गाना सुनते हुए रेलवे लाइन पार कर एक युवती के लिए मंहगा पड़ा. माटीगाड़ा थाना क्षेत्र के उत्तरायण के निकट रेलवे पर एयर फोन से गाना सुनते जा रही एक 24 वर्षीय युवती की ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गयी.
प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार युवती कान में एयर फोन लगा कर गाना सुनते रेलवे ट्रेक पर जा रही थी. इतने में पीछे से आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस आ गयी. ट्रेन के चालक ने हार्न बजाया पर युवती के कान में एयरफोन के कारण वह सुन नहीं सकी और युवती ट्रेन की चपेट में आ गयी.
युवती की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शव की शिनाख्त रचना तामांग (24 ) के रूप में हुई है. वह कालिंगपोंग की रहने वाली थी. रेलवे कॉलोनी में अपनी बहन के घर रहती थी. वहां से सिटी सेंटर में शोपर्स स्टोप में जा रही थी. शोपर्स स्टॉप के लैक्मी के काउंटर में काम करती थी.