बोधगया: भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय पर धरना दिया. राज्य परिषद के आह्वान पर विभिन्न मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे भाकपा के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि सरकार किसानों के प्रति गंभीर नहीं है.
धरना के बाद एक मांग पत्र सौंपा गया, जिसमें सुखाड़ घोषित कर प्रति एकड़ 10 हजार रुपये, रबी फसल के लिए खाद व बीज सस्ती दर पर उपलब्ध कराने व 60 साल के किसान व मजदूरों को प्रति माह तीन हजार रुपये पेंशन दिये जाने की मांग शामिल है.
कार्यकर्ताओं ने कहा कि महादलितों व अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार व हत्या पर लगाम कसने व बोधगया से चेरकी रोड को दुरुस्त करने की मांग है. धरना को सीताराम शर्मा, जानकी पासवान, राजेंद्र मांझी, गुलाबचंद्र प्रसाद, कामेश्वर मिश्र, मोहम्मद शफिक आलम, सुरेश दास सहित अन्य ने संबोधित किया. अंत में बीडीओ की गैरहाजिरी में कार्यालय कर्मी को ज्ञापन सौंपा गया.