मेराल (गढ़वा) : झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के आह्वान पर अपनी 18 सूत्री मांगों को लेकर मेराल प्रखंड कार्यालय व अंचल कार्यालय में पदस्थापित अनुसचिवीय कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगा कर सरकार का विरोध किया. सभी कर्मचारियों ने अपनी मांगों के सरकार द्वारा नहीं पूरा किये जाने के विरोध में बुधवार को काला बिल्ला लगा कर कार्यालय में काम किया.
उनकी मांगों में वेतन विसंगति दूर करने सहित 18 मांगें शामिल हैं. काला बिल्ला लगानेवाले कर्मचारियों में गोपीचंद प्रसाद, सुनील कुमार, अखिलेश कुमार, कुमुंदकांत झा, आलोक कुमार सिंह, रविरंजन आदि शामिल हैं. उन्होंने कहा कि वे अपने हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे.