11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्टी की रीढ़ हैं कार्यकर्ता

– पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा ने कहा – सम्मेलन में काफी संख्या में कार्यकर्ता आये – आर्थिक और राजनीतिक दृष्टिकोण से पिछड़ता जा रहा है भारत – 50 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की गुमला : भारत देश की अपनी कला व संस्कृति है. वर्तमान समय में हमारा देश आर्थिक, राजनीतिक और विकासात्मक दृष्टिकोण […]

– पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा ने कहा

– सम्मेलन में काफी संख्या में कार्यकर्ता आये

– आर्थिक और राजनीतिक दृष्टिकोण से पिछड़ता जा रहा है भारत

– 50 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

गुमला : भारत देश की अपनी कला व संस्कृति है. वर्तमान समय में हमारा देश आर्थिक, राजनीतिक और विकासात्मक दृष्टिकोण से पिछड़ता जा रहा है. देश है, तो हम हैं और हम हैं, तो देश है. हमें अपने व देश का अस्तित्व बचाने के लिए जागरूक होना होगा.

उक्त बातें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा ने बुधवार को नगर भवन गुमला में आयोजित एक दिवसीय सक्रिय सदस्य सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि कही. श्री मुंडा ने कहा कि यदि हम अपने और देश के बारे में नहीं सोचेंगे तो हमें अपने ही देश में शरणार्थी बन कर रहना होगा.

उलगुलान का ऐलान हो चुका है. देश में सुधार करने के लिए एक नया प्रतिनिधित्व करने वाला चाहिए. देश में व्याप्त समस्याओं को दूर करने के लिए नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है. गुमला जिला भाजपा का ध्रुव है. यहां के कार्यकर्ता इसे बनाये रखें. कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ हैं. अपराध के मामले में श्री मुंडा ने कहा कि राज्य अपराधियों के चंगुल में फंसा हुआ है.

राज्य में अपराध बढ़ गया है. वहीं गरीबों के घर के मामले में उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार भी असमंजस की स्थिति में है. सरकार अभी तक इस संबंध में कोई ठोस निर्णय नहीं ले पायी है. इसलिए हमें आगामी चुनौती, संकल्प व अवसर पर वृहद रूप से सोच विचार करने की जरूरत है. गुमला ने जनसंघ काल से ही भाजपा को यहां से सींच कर खड़ा किया. यहां के कार्यकर्ता इसे बरकरार रखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें