गुमला : कांग्रेसी नेता सह बरवे क्षेत्र किसान उत्थान समिति के अध्यक्ष फिलिप कुजूर ने भारतीय सेना के थल सेनाध्यक्ष से परमवीर चक्र विजेता अलबर्ट एक्का की जन्म भूमि के नवयुवकों में प्रतिभा खोज कर सैनिक स्कूलों में प्राथमिकता के आधार पर प्रवेश दिलाने की मांग की है.
इस संबंध में श्री कुजूर ने थल सेनाध्यक्ष को पत्र प्रेषित किया है. जिसमें उल्लेखित है कि गुमला जिले के शहीद परमवीर चक्र विजेता अलबर्ट एक्का की पुण्यतिथि पूरे देश में तीन दिसंबर को मनायी जाती है.
हाल ही में केंद्र की यूपीए सरकार द्वारा परमवीर की पत्नी बलमदीना एक्का को सम्मान देते हुए पेंशन की राशि में वृद्धि भी की गयी है. साथ ही राज्य सरकार द्वारा उनके पुत्र भिंसेंट एक्का को राज्य सरकार की तृतीय वर्ग में नौकरी भी दी गयी है. यह क्षेत्र के लिए गौरव की बात है.
परमवीर अलबर्ट एक्का के सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब इस क्षेत्र के नवयुवकों को प्राथमिकता के आधार पर सैनिक स्कूलों में प्रवेश दिलाया जायेगा. ताकि इस क्षेत्र के नवयुवक भी उच्च पदों पर आसीन होकर देश की सेवा में अपनी भागीदारी निभा सकें.