अररिया: नप के वार्ड संख्या छह स्थित गिदरिया मुहल्ले में बुधवार को अगलगी में आधा दर्जन से अधिक परिवारों के आठ घर जल गये. सूचना पर पहुंचे दमकल के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. पीड़ित राजू यादव, भोला यादव, रामचंद्र यादव, सुशील यादव, मुनेश्वर पासवान, मुन्ना पासवान, राम प्रसाद पासवान, रंजीत पासवान, अमर पासवान, चंदन पासवान, संजीत पासवान के घर में रखा अनाज, कपड़ा, बरतन, टीवी सहित सभी सामान जल गये.
आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. हालांकि कयास लगाया जाता है कि खाना बनाने के क्रम में चूल्हे से उड़ी चिनगारी से आग लगी. नगर पार्षद शंकर यादव ने अगिA पीड़ितों को अविलंब सहायता देने की मांग प्रशासन से की है.