शिवहरः महादलितों के लिए सरकार के स्तर से कार्यान्वित योजनाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ ईमानदारी पूर्वक धरातल पर उतारा जाये. उक्त बातें राज्य महादलित आयोग के अध्यक्ष उदय कुमार मांझी ने परिसदन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कही.
श्री मांझी ने कहा, जिले के कई महादलित टोला में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. आइसीडीएस, राजस्व, पीएचइडी व विद्युत विभाग के अधिकारियों व अभियंताओं को चेतावनी भरी लहजे में कहा कि महादलितों के विकास को लेकर किसी तरह की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. मनरेगा की समीक्षा के दौरान पाया गया कि कुशहर, मोहारी व हरिहर पुर में वन पोषक व मजदूरों का भुगतान लंबित है.
इस पर अध्यक्ष श्री मांझी ने कड़ी नाराजगी जतायी. डीआरडीए कार्यालय की ओर से उन्हें बताया गया कि डुमरी कटसरी प्रखंड में 12389 में से 1504 लोगों को कार्य दिया गया है और 43348 मानव दिवस सृजित किये गये हैं. पिपराही सीडीपीओ ने बताया कि शिवहर में कुल स्वीकृत आंगनबाड़ी 140 के विरूद्ध 118 तो पिपराही में 109 में से 104 केंद्र कार्यरत है. श्री मांझी को जानकारी दी गयी कि चालू वर्ष में 1603 में से 462 परिवारों को भूमि उपलब्ध करा दिया गया है. मौके पर एडीएम रमेश कुमार, एसडीओ मो वारिस खां, जिला कल्याण पदाधिकारी मदन कुमार, डीपीओ ज्योति कुमार, डीसीएलआर अनिल कुमार सिन्हा व डीपीआरओ कमल सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.