समस्तीपुरः जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता डीडीसी आरके शर्मा ने की. इसमें कथित शौचालय घोटाले की गहन समीक्षा की गयी. इसकी जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनायी गयी. जिसमें बीडीओ, पीओ व प्रखंड समन्वयक सदस्य बनाये गये है. डीडीसी ने इस कमेटी को जिम्मेवारी दी है कि पूर्व पीएचइडी के द्वारा निर्मित शौचालय जिसका भुगतान किया जा चुका है.
इसका भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन देंगे. साथ ही जो भुगतान लंबित है उसके विपत्र की भी जांच यही कमेटी करेगी. इसके अलावे इस कमेटी को कहा गया है कि किन किन लोगों के यहां निर्माण कार्य होना है. इसे जिला कमेटी सूचीबद्ध करेगी. डीडीसी ने सभी प्रखंड कमेटी को प्रति पंचायत प्रतिमाह एक एक सौ शौचालय निर्माण कराने की जिम्मेवारी सौंपी है. यह कार्य मनरेगा व पीएचइडी विभाग के द्वारा संयुक्त रुप से किया जायेगा.
स्कूल शौचालय निर्माण की समीक्षा करते हुए उन्होंने डीइओ को निर्देश दिया है कि वे विभाग को वैसे विद्यालय की सूची दे जिसमें शौचालय निर्माण नहीं कराया गया है. साथ ही 9 सौ स्कूलों में शौचालय निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. डीडीसी ने सभी प्रखंड समन्वयक को निर्देश दिया के वे लोग प्रतिदिन पीओ कार्यालय में बैठ कर कार्यो का निष्पादन करेंगे. जांच कार्य प्रतिदिन उनके कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे. अगर ऐसा नहीं हुआ तो उनका मानदेय रोक दिया जायेगा. मौके पर कार्यपालक अभियंता एलके बैठा, जिला समन्वयक माधवेंद्र कुमार समेत सभी तकनीकी पदाधिकारी आदि मौजूद थे.