17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में दो दशकों में सबसे ज्यादा मतदान

नयी दिल्ली: विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 66 प्रतिशत मतदान के साथ दिल्ली में पिछले दो दशकों में हुए सभी विधानसभा और लोकसभा चुनावों से इस बार सबसे ज्यादा मतदान हुआ. इस साल के विधानसभा चुनाव से पहले सबसे ज्यादा रिकार्ड मतदान 1993 में हुआ था, जब 61.75 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग […]

नयी दिल्ली: विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 66 प्रतिशत मतदान के साथ दिल्ली में पिछले दो दशकों में हुए सभी विधानसभा और लोकसभा चुनावों से इस बार सबसे ज्यादा मतदान हुआ.

इस साल के विधानसभा चुनाव से पहले सबसे ज्यादा रिकार्ड मतदान 1993 में हुआ था, जब 61.75 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. 1998 में तो यह आंकड़ा लुढककर 48.99 प्रतिशत हो गया.

2003 और 2008 में विधानसभा चुनावों में क्रमश: 53.42 प्रतिशत और 57.58 प्रतिशत मतदान हुआ था.इस बार चुनावों में बड़ी संख्या में युवाओं की भी भागीदारी रही. नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में पहली बार मतदान करने जा रही 19 वर्षीय नेहा थापा थोड़ी घबराई हुयी थी लेकिन उम्मीद जाहिर की कि चुनाव बदलाव लाएगा.

मतदान के लिए कतार में खड़ी नेहा ने कहा, ‘’ मैं थोड़ा घबरायी हुयी हूं लेकिन खुशी है कि पहली बार मतदान करने आयी है. हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा सुरक्षा का है. भ्रष्टाचार और महंगाई भी एक बड़ा मुद्दा है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें