10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिंदे ने कहा, सीमा पार से हो रहे हैं आतंकी हमले

नयी दिल्ली: पाकिस्तान पर परोक्ष प्रहार करते हुए गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज कहा कि सीमा पार मौजूद तत्व देश में अधिकांश आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार हैं.शिंदे ने कहा कि भारत और अमेरिका जैसे देश आतंकवाद और अंतरराष्ट्रीय अपराध के निर्मम खतरे से निपटने के प्रयासों में सबसे आगे हैं और दोनों […]

नयी दिल्ली: पाकिस्तान पर परोक्ष प्रहार करते हुए गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज कहा कि सीमा पार मौजूद तत्व देश में अधिकांश आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार हैं.शिंदे ने कहा कि भारत और अमेरिका जैसे देश आतंकवाद और अंतरराष्ट्रीय अपराध के निर्मम खतरे से निपटने के प्रयासों में सबसे आगे हैं और दोनों ही देश इस तरह के अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठनों और आपराधिक समूहों के निशाने पर प्रमुखता से हैं.

उन्होंने भारत और अमेरिका के पुलिस प्रमुखों के सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि अकसर सीमा पार से हमले होते हैं और ये हमले इस ढंग और इरादे से होते हैं कि शांति अधिक से अधिक बाधित की जा सके.शिंदे ने कहा कि आतंकवाद, चाहे वह किसी भी रुप में क्यों न हो, उसके खतरे से निपटने के लिए सभी देशों को उचित प्रयास करना चाहिए. यह कार्य वास्तविक एवं परिणामजन्य सहयोग पर आधारित साङोदारी के जरिए होना चाहिए. उन्होंने कहा कि यही मुख्य उद्देश्य था, जिसने दोनों देशों को भारत-अमेरिका आंतरिक सुरक्षा वार्ता के लिए प्रेरित किया. यह हमारे बढ रहे द्विपक्षीय सुरक्षा तानेबाने का महत्वपूर्ण तत्व है.

शिंदे ने कहा कि आतंकी हमलों से निपटने के अलावा कई और ऐसी वारदात होती हैं, जिनमें बडे पैमाने पर लोगों की जान जाती है और सुरक्षा संबंधी कई ऐसी चुनौतियां हैं जो शहरी क्षेत्रों पर केन्द्रित होती हैं.उन्होंने कहा कि सभी लोगों को ऐसी चुनौतियों का सामना करने के लिए कार्य करना चाहिए और आपात प्रतिक्रिया क्षमता उन्नत करनी चाहिए. सुरक्षा ढांचे और औसत शहरी आबादी आकार के हिसाब से भारत और अमेरिका हालांकि अलग अलग प्रौद्योगिकीय स्तर पर हैं लेकिन शहरी क्षेत्रों के सामने आ रही चुनौतियों की बात करें तो कुछ समान बातें हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें