नयी दिल्ली: पाकिस्तान पर परोक्ष प्रहार करते हुए गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज कहा कि सीमा पार मौजूद तत्व देश में अधिकांश आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार हैं.शिंदे ने कहा कि भारत और अमेरिका जैसे देश आतंकवाद और अंतरराष्ट्रीय अपराध के निर्मम खतरे से निपटने के प्रयासों में सबसे आगे हैं और दोनों ही देश इस तरह के अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठनों और आपराधिक समूहों के निशाने पर प्रमुखता से हैं.
उन्होंने भारत और अमेरिका के पुलिस प्रमुखों के सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि अकसर सीमा पार से हमले होते हैं और ये हमले इस ढंग और इरादे से होते हैं कि शांति अधिक से अधिक बाधित की जा सके.
शिंदे ने कहा कि आतंकी हमलों से निपटने के अलावा कई और ऐसी वारदात होती हैं, जिनमें बडे पैमाने पर लोगों की जान जाती है और सुरक्षा संबंधी कई ऐसी चुनौतियां हैं जो शहरी क्षेत्रों पर केन्द्रित होती हैं.