धनबाद: तीन पुलिस ऑफिसर पुलिस एसोसिएशन और थाना का मजा साथ-साथ ले रहे हैं. जबकि ऐसा नियम विरूद्ध है. डीजीपी की ओर से वर्ष 2012 में आदेश जारी किया गया था कि जो पुलिस ऑफिसर एसोसिएशन में पदाधिकारी रहेंगे, वे थाना व अंचल कार्यालय में नहीं रहेंगे. जो थाना व अंचल कार्यालय में रहना चाहते हैं, उन्हें एसोसिएशन के पद से इस्तीफा देना होगा. आदेश जारी होने के बाद कुछ पुलिस ऑफिसरों ने थाना व अंचल कार्यालय में बने रहने के लिए एसोसिएशन के पद से इस्तीफा दे दिया. जिन्होंने इस्तीफा नहीं दिया था, उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया गया. पुलिस एसोसिएशन की ओर से संयुक्त रूप से हस्ताक्षर कर धनबाद शाखा अध्यक्ष सुशील कुमार समेत अन्य सदस्यों ने लिखित रूप से ऐसी गड़बड़ी की शिकायत की थी. फिर भी नतीजा सिफर निकला.
ये हैं तीन ऑफिसर
एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एसआइ लक्ष्मण राम इन दिनों चिरकुंडा में थाना प्रभारी हैं. कोषाध्यक्ष शंभु यादव धनबाद थाना में एएसआइ के पद पर हैं. संयुक्त सचिव उमर अंसारी कतरास थाना में हैं. लक्ष्मण राम पांच माह, शंभु यादव एक माह व उमर अंसारी एक साल से थाना में हैं.
महामंत्री की शिकायत पर हटे थे दो पदाधिकारी
झारखंड राज्य पुलिस एसोसिएशन के महामंत्री कमल किशोर की शिकायत पर सितंबर में धनबाद के एसपी अनूप टी मैथ्यू ने लक्ष्मण राम को भौंरा ओपी व शंभु यादव को सरायढेला थाना से पुलिस लाइन भेज दिया था. फिर कुछ ही दिनों बाद दोनों की पोस्टिंग कर दी गयी. दोनों पदाधिकारी थाना में तैनात हैं. हालांकि उमर अंसारी को कतरास से नहीं हटाया गया. जबकि वह वहां नहीं रहना चाहते हैं.