नयी दिल्ली : अपने राजनैतिक करियर के सबसे कठिन मुकाबले का सामने करने वाली और दिल्ली की तीन बार बनने वाली मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज कहा कि वह चुनाव परिणाम का इंतजार कर रही हैं. इस सीट पर कांग्रेस, भाजपा के साथ आम आदमी पार्टी ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है. शीला ने कहा कि वह चुनाव परिणाम का इंतजार कर रही हैं. जब फोटोग्राफरों ने उनके आवास पर विजय चिन्ह प्रदर्शित करने को कहा तब उन्होंने ऐसा करने से इंकार कर दिया.
यह पूछे जाने पर कि क्या वह आप के संभावित प्रभाव से चिंतित हैं, शीला ने कहा, नहीं. 75 वर्षीय शीला के नेतृत्व में कांग्रेस ने लगातार तीन बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की.
शीला ने कहा, विपक्ष बड़े बड़े दावे कर रहा है और हमें बदनाम करने की कोशिश कर रहा है. लेकिन दिल्ली के लोग हमारे कामकाज के बारे में जानते हैं. मेरा मानना है कि वे इस बात पर विचार करते हुए वोट डालेंगे कि उनके लिए क्या अच्छा है.