11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़कों पर अंधेरा, भेजा जा रहा विपत्र

दरभंगाः वीआइपी क्षेत्र को छोड़ सभी प्रधान मुख्य सड़कें एवं गलियां अंधेरे में हैं. वर्षो पूर्व जो वैपर लाइट लगाये गये, उनमें इक्के-दुक्के ही वे जलते दिखते हैं. इसके बावजूद निगम को विद्युत विभाग से करोड़ों के बिल आ रहे हैं. गत वर्ष सितंबर में विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, नगर निगम के […]

दरभंगाः वीआइपी क्षेत्र को छोड़ सभी प्रधान मुख्य सड़कें एवं गलियां अंधेरे में हैं. वर्षो पूर्व जो वैपर लाइट लगाये गये, उनमें इक्के-दुक्के ही वे जलते दिखते हैं. इसके बावजूद निगम को विद्युत विभाग से करोड़ों के बिल आ रहे हैं.

गत वर्ष सितंबर में विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, नगर निगम के नगर अभियंता, सहायक नगर अभियंता ने संयुक्त रूप से सभी कनेक्शनों का सत्यापन के बाद कुल 22 कनेक्शनों पर सहमति बनी. इसके बाद विभाग द्वारा 1.04 करोड़ का बिल मिलने पर नगर आयुक्त ने 27 लाख रुपये होल्डिंग टैक्स मद में सामंजन कर शेष 77 लाख का भुगतान कर दिया.

इस बीच करीब डेढ़ करोड़ से अधिक बिल बकाया होने की स्थिति में डीएम कुमार रवि के निर्देश पर नगर आयुक्त परमेश्वर राम 26 नवंबर को विद्युत विभाग को 50 लाख का चेक दिया. इसके बावजूद नगर निगम पर बिजली विभाग का एक करोड़ 8 लाख 68 हजार 470 रुपये बकाया है. निगम कार्यालय, लहेरियासराय स्थित कमला नेहरू पुस्तकालय, कादिराबाद बस स्टैंड स्थित विघटित डीआरडीए कार्यालय के अलावा लहेरियासराय टावर से डीएम आवास होते हुए सर्किट हास एवं ऑफिसर्स कॉलोनी में सड़क किनारे विशेष लाइटिंग की व्यवस्था की गयी है. इस कनेक्शन पर 111 किलोवाट का लोड है. इसके अलावा शहर के विभिन्न मुहल्लों में लगे हाइमास्ट लाइटों के भी कनेक्शन हैं. पूछे जाने पर नगर आयुक्त परमेश्वर राम ने बताया कि तत्काल 50 लाख रुपये का भुगतान किया गया है. अब बंद हाइमास्टों की जांच कराकर शेष भुगतान किया जायेगा.

महीनों से बंद हाइमास्ट के आ रहे लाखों के बिल

चार वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना से शहर में 14 हाइमास्ट लाइटों के लगाने की स्वीकृति दी गयी. इसे लगाने की जिम्मेवारी विद्युत कार्य प्रमंडल मुजफ्फरपुर को दिया गया. विगत चार वर्षो में दरभंगा टावर, नगर निगम परिसर के हाइमास्ट एक दिन के लिए भी नहीं जला. इतना ही नहीं वर्तमान में टाउन हॉल परिसर, किलाघाट, कमला नेहरू पुस्तकालय परिसर, डॉ नागेंद्र झा स्टेडियम, दोनार के हाइमास्ट महीनों से बंद है. दोनार हाइमास्ट के कनेक्शन 27898/ डीओएन/ सीएस पर 1 लाख 67 हजार 246 रुपये, चंद्राधारी संग्रहालय के हाइमास्ट 27899/ डीओएन/ सीएस पर 80 हजार, किलाघाट स्थित हाइमास्ट 27843/ सीएस पर 80 हजार, डीएमसीएच परिसर में लगे हाइमास्ट 23709/डीएमसीएच/सीएस पर 1, 39, 746 रुपये है. इतना ही नहीं निगम के कनेक्शन नंबर 5836/एलबीसी/सीएस पर 28 लाख, 10339/केडीआर/सीएस पर 14 लाख 5835/एलबीसी/एसएस पर 10 लाख, 5817/एलबीसी/सीएस पर 10 लाख, 27 हजार 722 है. इस तरह दरभंगा के 17 कनेक्शनों पर 61 लाख 93 हजार 657 रुपये तथा लहेरियासराय के 5 कनेक्शनों पर 96 लाख 74 हजार 863 रुपये बकाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें