शिवहरः राज्य महादलित आयोग के अध्यक्ष उदय कुमार मांझी ने जिले के महादलित टोले का भ्रमण कर वहां की स्थिति का जाजया लिया. उन्होंने पिपराही प्रखंड के हरिहरपुर टोला, शिवहर के मोहारी, कुशहर व रसीदपुर टोला में भ्रमण कर महादलितों की विभिन्न समस्याओं का जायजा लिया. यह देखा कि सरकार की योजनाओं का महादलितों को किस हद तक लाभ मिल रहा है.
कहा कि महादलितों के लिए चलायी गयी योजनाओं के कार्यान्वयन में कोताही बरतने वालों पर कार्रवाई होगी. श्री मांझी पदाधिकारियों के साथ बैठक करने वाले थे. अब उक्त बैठक बुधवार को होगी. अध्यक्ष ने कहा कि होने वाले बैठक को संबंधित पदाधिकारी गंभीरता से ले. बैठक से गायब रहने वालों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा सरकार से की जायेगी. भ्रमण में उनके साथ गोल्डेन कुमार अंबेदकर, जोखन मांझी, मनोज मांझी व नथुनी चौधरी भी शामिल थे.