मधुपुर : भवन निर्माण सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के पुत्र मो हफीजुल हसन और तनवीर हसन सहित आठ लोगों के खिलाफ मधुपुर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अखिलेश कुमार तिवारी की अदालत में परिवाद दायर कराया गया है. सभी पर जबरन घर खाली कराने की धमकी देने का आरोप है. मामला पथरचपटी निवासी चाय विक्रेता गोविंद यादव की पत्नी शांति देवी ने दायर कराया है.
थाने में नहीं लिया गया केस : शांति देवी ने बताया : मंत्री के दोनों पुत्र सहित अन्य लोग 24 नवंबर की शाम खिरोद भवन परिसर में आये. हफीजुल हसन और तनवीर हसन ने कहा कि वे मंत्री के बेटे हैं और पुलिस उनके साथ है. दोनों ने धमकी दी कि घर जल्दी खाली करो, नहीं तो गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा, जेल में सड़ा देंगे. दोनों ने बंदूक दिखा कर उनके पति गोविंद यादव से तीन सादे कागज पर हस्ताक्षर करवा लिये. शांति देवी ने बताया : मामले की शिकायत करने थाना गयी, पर वहां केस नहीं लिया गया. इसके बाद कोर्ट में मामला दायर किया.
* कई दशक से केयर टेकर है परिवार : शांति देवी ने कोर्ट में दायर परिवाद में कहा है कि वे लोग कई दशक से पथरचपटी स्थित खिरोद भवन कोठी में केयर टेकर के रूप में रह रहे थे. कोठी कोलकाता के बंगाली परिवार का था. 2003 में देवघर के सुशील अग्रवाल व राजेश पंसारी ने बताया कि उन्होंने कोठी खरीद ली है. केयर टेकर के रूप में कोठी की देखभाल करने के लिए बतौर मुआवजा 06 अगस्त 2003 को तीन कट्ठा जमीन और तीन लाख रुपये देने का इकरारनामा किया. पर जमीन अभी तक नहीं दी गयी. जमीन टुकड़ों में बिक गयी है. मंत्री के परिजनों ने भी जमीन ली है.
* किनके खिलाफ मामला दर्ज : हाजी हुसैन के पुत्र मो हफीजुल हसन व तनवीर हसन के अलावा देवघर के सुशील अग्रवाल व राजेश पंसारी, मधुपुर के पथरचपटी निवासी सुबेदानंद चौधरी, मुरारी चौधरी, एसआर डालमियां रोड निवासी पट्ट बथवाल व पप्पू बथवाल
* काफी पहले ही उस परिसर में जमीन ली है. जमीन को लेकर कोई विवाद नहीं है. मेरे पुत्रों पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है. इस विवाद से हमलोगों का कोई लेना-देना नहीं है. हाजी हुसैन अंसारी, मंत्री
– केयर टेकर से घर जबरन खाली कराने का आरोप
– बंदूक दिखा कर सादे कागज पर हस्ताक्षर लिये
– छह और लोग भी आरोपी बनाये गये