साहिबगंज : इस बार साहिबगंज में भारतीय जनता पार्टी युवा मोरचा के जिला अध्यक्ष पद का चुनाव बेहद दिलचस्प होगा. इस दौड़ में तीन प्रत्याशियों के नाम सामने आये हैं जिनमें मनोज पासवान, सत्यप्रकाश सिन्हा व सुनील सिंह शामिल हैं. अगले सप्ताह इनके भाग्य का फैसला होगा.
खबर है कि भाजपा जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल ने तीनों प्रत्याशियों के नाम प्रदेश कमेटी को भेज दिया है. लेकिन बीते चार महीने से प्रदेश कमेटी ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है. दूसरी ओर 29 दिसंबर को पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी का आगमन हो रहा है. कयास लगाये जा रहे हैं कि मोदी के कार्यक्रम के पहले ही चुनाव हो जाना बेहद जरूरी है.
छह महीने से पद रिक्त
भाजयुमो जिलाध्यक्ष का पद पिछले छह महीने से रिक्त पड़ा है. इसके पहले आनंद मोदी जिलाध्या थे. छह महीने पूर्व उन्हें युवा मोरचा का प्रदेश प्रवक्ता बना दिया गया. जिस कारण यह पद खाली है.