संगरुर : खेल मंत्री जितेंद्र सिंह ने आज कहा कि सरकार महान खिलाड़ी ध्यानचंद को देश में हाकी और खेलों में उनके योगदान के लिए भारत रत्न से सम्मानित करने पर विचार कर रही है. जितेंद्र यहां ‘वार हीरोज स्टेडियम’ में छह करोड़ 87 लाख रुपये के सिंथैटिक ट्रैक की आधारशीला रखने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे.
खेल मंत्री ने साथ ही कहा कि सरकार अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति और भारतीय ओलंपिक संघ के बीच गतिरोध को भी खत्म करने के लिए प्रयास कर रही है जिससे कि देश के एथलीट ओलंपिक में भारतीय ध्वज तले हिस्सा ले सकें. ओलंपिक में कबड्डी को शामिल कराने की दिशा में काम करने की पंजाब सरकार की इच्छा के बारे में पूछने पर जितेंद्र ने कहा कि केंद्र सरकार इस संबंध में किसी भी तरह की मदद के लिए तैयार है.