22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स 43 अंक नीचे

मुंबई : बाजार में तीन से जारी तेजी पर आज विराम लग गया. मुनाफावसूली तथा कमजोर वैश्विक रुख के बीच उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 43.09 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ. चालू खाते के घाटे में कमी के बावजूद वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख से बाजार में गिरावट आयी.आईटीसी और लार्सन एंड टूब्रो […]

मुंबई : बाजार में तीन से जारी तेजी पर आज विराम लग गया. मुनाफावसूली तथा कमजोर वैश्विक रुख के बीच उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 43.09 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ. चालू खाते के घाटे में कमी के बावजूद वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख से बाजार में गिरावट आयी.आईटीसी और लार्सन एंड टूब्रो के शेयरों में गिरावट से बाजार में नरमी रही जबकि रिलायंस इंडस्टरीज, गेल तथा इंफोसिस के शेयरों में तेजी से अधिक गिरावट पर अंकुश लगा.

सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से सेसा स्टरलाइट, डा. रेड्डीज लैबोरेटरीज तथा एनटीपीसी समेत 19 शेयर नुकसान में रहे. एफएमसीजी, उपभोक्ता टिकाउ तथा बैंक समेत कुल 13 खंड बीएसई सूचकांकों में से सात में गिरावट दर्ज की गयी.सेंसेक्स शुरुआत में कमजोर खुला. बाद में यह 20,927.05 अंक तक चला गया लेकिन लाभ को बनाये नहीं रख सका और अंत में 43.09 अंक या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 20,854.92 अंक पर बंद हुआ. पिछले तीन दिनों में इसमें 477.75 अंक की तेजी दर्ज की गयी.

एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक निफ्टी 16 अंक या 0.26 प्रतिशत गिरकर 6,201.85 अंक पर बंद हुआ. साथ ही एमसीएक्स स्टाक एक्सचेंज का एस एक्स 40 सूचकांक 3.82 अंक गिरकर 12,371.94 अंक पर बंद हुआ.बोनांजा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा, ‘‘शेयर विशेष की लिवाली की गयी जबकि हाल की तेजी के बाद अधिकतर शेयरों में मुनाफावसूली देखी गयी. साथ ही यूरोपीय शेयर बाजारों के कमजोर खुलने से भी बाजार धारण प्रभावित हुई.’’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें