बोकारो: जनता का पैसा लूटने वाली नन बैंकिंग कंपनियों के खिलाफ बोकारो में सोमवार को मुहिम की शुरुआत हुई. डीसी उमाशंकर सिंह के निर्देश पर कुल 25 नन बैंकिंग कंपनियों की एक साथ जांच करायी गयी. शाम तक प्राप्त रिपोर्ट में दस कंपनियों के फर्जी होने का खुलासा हुआ. बाकी के बारे में भी ऐसा ही अंदेशा है. जिले में ननबैंकिंग कंपनियों के खिलाफ इतनी बड़ी कार्रवाई पहली बार हुई है.
अधिकारियों पर होगी प्राथमिकी: जांच अभियान के लिए डीसी ने बेरमो अनुमंडल के लिए 20 टीम और चास अनुमंडल के लिए 10 टीम गठित की. इससे पहले बोकारो समाहरणालय में गुप्त बैठक भी हुई. इसमें मौजूद सभी अधिकारियों को अचानक नन बैंकिंग कंपनी पहुंच कर कागजात की जांच करने को कहा गया.
टीम ने जिले भर के करीब 25 ननबैंकिंग कंपनियों का निरीक्षण किया. दोनों अनुमंडलों में जांच प्रक्रिया की अगुआई अनुमंडल पदाधिकारी कर रहे थे. देर शाम तक डीसी को मिली करीब दस रिपोर्ट में सभी बैंक फर्जी पाये गये.
डीसी उमाशंकर सिंह ने देर शाम को बोकारो समाहरणालय में पत्रकारों को अभियानकी जानकारी दी. कहा : सभी कंपनियों से नियम संगत कागजात मांगे गये हैं. कंपनी को कागजात सौंपने के लिए दो दिन का समय दिया जायेगा. प्रशासन अपने तरीके से कानूनी प्रक्रिया के तहत अपने सवाल कंपनी के पास रखेगी. वैसी कंपनी जो सभी सवालों का सही जवाब नहीं दे सकेगी, उनके किंग-पिन यानी हेड ऑफिस में बैठे अधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
इन कंपनियों की जांच
रोज वैली फुसरो, विश्वामित्र इंडिया परिवार फुसरो, एंजेल ग्रुप ऑफ कंपनीज फुसरो, कीब्जट मूचुवल बेनीफिट कॉरपोरेशन फुसरो, फॉरटय़ूनर टीलेज सर्विस लिमिटेड, नट इंडिया सुविधा कार्ड चंद्रपुरा, गोल्डेन परिवार कंपनी चंद्रपुरा, रोजवैली होटल चंद्रपुरा, रामेल इंडस्ट्रीज चंद्रपुरा, बेसिल लिमिटेड जैनामोड़, रेमिल प्राइवेट लिमिटेड जैनामोड़, साई प्रसाद प्राइवेट जैनामोड़, इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड जैनामोड़, एआरएल लिमिटेड, वेलफेयर ग्रुप कंपनीज कथारा, शारदा प्लेजर एंड एडवेचर लिमिटेड बोकारो, शारदा म्यूचूअल बेनीफिट निधि लिमिटेड, कोलकाता वीयर प्राइवेट लिमिटेड, रामेल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रोज वैली चास, ग्रीन टाउन प्रोजेक्ट लिमिटेड, विबयोर ग्रुप, मल्टीनेशनल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड.
बोकारो में हजार करोड़ का है व्यापार
जांच में एक छोटी सी ननबैंकिंग कंपनी जिसका कार्यालय महज दो पुराने कंप्यूटरों के भरोसे चलता है उसकी दो महीने जुलाई और अगस्त का ट्रांजेक्शन 1.51 करोड़ रुपया था. जांच के दौरान पाया गया है कि कंपनी किसी भी बैंकिंग मापदंड को पूरा नहीं कर पा रही है. जिला प्रशासन के पास मौजूद 24 ननबैंकिंग कंपनी की लिस्ट में ऐसे कई बड़ी कंपनी भी हैं, जिनका महीने का कारोबार 50 करोड़ से ज्यादा का है. पूरे जिले में ऐसे करीब 40 कंपनियां हैं, जो अवैध तरीके से बैंकिंग, बचत और भविष्य निधि के नाम पर रोजाना लाखों वसूल करती है.