धनबाद: फ्लाइओवर सुभाष चौक से बैंक मोड़ तक जो स्थिति है कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है. इतनी बदहाल एवं जजर्र स्थिति कभी नहीं हुई. जमशेदपुर जाने के क्रम में पुरूलिया में जो एनएच की सड़कें है वह चकाचक है. इससे प्रतीत होता है कि यहां के पदाधिकारी खाली बयानबाजी करते हैं, धरातल पर कुछ नहीं करते. बैंक मोड़ चेंबर अध्यक्ष चेतन गोयनका ने कहा कि सब्र का बांध टूट चुका है. सड़क पर उतर कर चेंबर आंदोलन को बाध्य होगा. आज सड़क जाम का मुख्य कारण सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं. बीसीसीएल का भी दायित्व है कि अपना सोशल रिस्पांसबिलिटी निभाये.
पथ निर्माण विभाग भर रहा गड्ढा
दूसरी तरफ, पथ निर्माण विभाग ने धनबाद शहर सहित एनएच 32 में कई स्थानों पर साधारण मरम्मत (ओआर) कार्य शुरू किया है. विभाग की सचिव राजबाला वर्मा के निर्देश पर ओआर कार्य पथ निर्माण विभाग से कराया जा रहा है. इसमें केवल बड़े-बड़े गड्ढे भरे जा रहे हैं. सड़क की मरम्मत या नवीकरण का कार्य नहीं हो रहा है. उपायुक्त प्रशांत कुमार ने बताया कि तत्काल राहत के लिए ओआर कराया जा रहा है. इसमें तेजी लाने के लिए कहा गया है. सनद हो कि धनबाद में एनएच 32 की स्थिति अत्यंत बदहाल है.
टेंडर पेपर की बिक्री
एनएच-32 एवं एनएच-23 के सड़कों के रिपेयरिंग एवं नवीकरण कार्य के लिए सोमवार को टेंडर पेपर की बिक्री हुई. एनएच-32 के किलोमीटर संख्या 27 से 43 तथा 44 से 70.5 किलोमीटर एवं एनएच-23 के किलोमीटर संख्या शून्य से छह तथा 44 से 55 एवं 63 से 86 किलोमीटर तक के पांच ग्रुप के तहत दस टेंडर पेपर की खरीदारी संवेदकों ने की. टेंडर मंगलवार को डाला जायेगा एवं उसी दिन खुलेगा.