13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरीना के लिए इसलाम बना मृत्युंजय

जोड़ापोखर: कहते हैं अगर सच्च प्रेम हो तो धर्म, जाति व क्षेत्र कोई मायने नहीं रखता है. जामाडोबा पंजाबी मुहल्ला निवासी दिलीप राय के पुत्र मृत्युंजय राय ने ऐसा ही कया. अपनी प्रेमिका को अर्धाग्नि बनाने के लिए हिंदू धर्म को त्याग कर प्रेमिका का धर्म इसलाम अपना लिया. हरियाणा के एक मौलवी के समक्ष […]

जोड़ापोखर: कहते हैं अगर सच्च प्रेम हो तो धर्म, जाति व क्षेत्र कोई मायने नहीं रखता है. जामाडोबा पंजाबी मुहल्ला निवासी दिलीप राय के पुत्र मृत्युंजय राय ने ऐसा ही कया. अपनी प्रेमिका को अर्धाग्नि बनाने के लिए हिंदू धर्म को त्याग कर प्रेमिका का धर्म इसलाम अपना लिया.

हरियाणा के एक मौलवी के समक्ष 26 अगस्त को ही मृत्युंजय ने अपना नाम भी बदल कर एमडी इसलाम किया और जरीना(बदला हुआ नाम) से निकाह कर लिया. सोमवार को एसपी कोठी में दोनों सरेंडर करने आये थे, जहां से उसे जोड़ापोखर थाना भेज दिया गया. बताया जाता है कि प्रेमी युगल 19 अगस्त को घर से भाग गया था, जोड़ापोखर थाना में लड़की के पिता ने मृत्युंजय के खिलाफ अपनी नाबालिग पुत्री को शादी से भगा लेने जाने की एफआइआर दर्ज करायी थी.

लड़का का कहना है कि वह धर्म क्या अपनी प्रेमिका के लिए सब कुछ छोड़ सकता है. वह प्रेमिका के साथ अब जिंदगी भर रहेगा. दोनों के परिजनों ने मामले से मुंह मोड़ लिया है. लड़के के पिता टिस्कोकर्मी का कहना है कि बेटे से कोई मतलब नहीं है. उसे तो पहले ही अलग कर दिया था. स्नातक पास लड़का गुड़गांव में जॉब कर रहा है. लड़की इंटर में पढ़ रही है. लड़की का कहना है कि वह बालिग है, अपनी मरजी से शादी की है. कोर्ट में लड़की के बयान पर ही कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ेगी. जोड़ापोखर पुलिस लड़की को कोर्ट में प्रस्तुत कर मेडिकल करायेगी. प्रेमी फिलहाल जेल जायेगा और कोर्ट के आदेश पर ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें