19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक करेंगे बकुलिया संवारने में सहयोग

मधुपुर: मधुपुर के नैसर्गिक झरना बकुलिया को संवारने की मुहिम को नयी शक्ति प्रदान करने के लिए उमा रिसर्च एंड डॉक्यूमेंटेशन सेंटर मधुपुर व नेहरू युवा केंद्र देवघर के अभियान ग्राम सलैया, छोटानारायणपुर, पथरिया, झुनका आदि दर्जनों ग्रामों के ग्रामीण युवाओं ने बकुलिया झरना संवारने के लिए अपना पूरा सहयोग व समर्थन देने का संकल्प […]

मधुपुर: मधुपुर के नैसर्गिक झरना बकुलिया को संवारने की मुहिम को नयी शक्ति प्रदान करने के लिए उमा रिसर्च एंड डॉक्यूमेंटेशन सेंटर मधुपुर व नेहरू युवा केंद्र देवघर के अभियान ग्राम सलैया, छोटानारायणपुर, पथरिया, झुनका आदि दर्जनों ग्रामों के ग्रामीण युवाओं ने बकुलिया झरना संवारने के लिए अपना पूरा सहयोग व समर्थन देने का संकल्प लिया है.

इसी के मद्देनजर सात दिसंबर 2013 को प्रात: बजे ग्राम सलैया से मोटरसाइकिल रैली निकलेगी जो नारायणपुर, पटवाबाद, बावनबीघा, स्टेशन रोड, गांधी चौक होते हुए श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय मैदान में पहुंचकर ‘सेव बकुलिया सेव नेजर’ कैंपेन कार्यक्रम में शिरकत करेगी. यह जानकारी रिसर्च सेंटर की सचिव पुनीता सिन्हा, प्रोग्राम को ऑर्डिनेटर अजय पाठक व हर्षिता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है.

मौके पर सलैया के मो सनाउल्लाह, मो आरीफ, भीम मंडल, गणोश मंडल, मो बरकत अली, मो कासिमस, मो निसार, प्रेम मंडल, बहाल मंउल, मो फहीमुद्दीन, मो साजिद, मो जमाल, मो साहबन, मो नौशाद, मो अख्तर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें