गया: सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स, गया के पदाधिकारियों का वर्ष 2014 के लिए नयी कार्यसमिति के गठन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. कार्यसमिति में चैंबर के विभिन्न पदों में अध्यक्ष, उप सभापति के दो पदों, महासचिव, संयुक्त सचिव के तीन पदों, कोषाध्यक्ष, अंकेक्षक के अलावा 12 कार्यसमिति सदस्यों के पदों के लिए चुनाव होगा. इन पदों पर आम सहमति बन जाने या नामित किसी अन्य के खिलाफ दूसरे के खड़े नहीं होने पर चुनाव नहीं हो पायेगा.
चुनाव 29 दिसंबर को कराया जाना है. इसके लिए सोमवार को नामांकन पत्र जारी कर अधिसूचना निकाल दी गयी. 12 दिसंबर तक नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि है. 13 को उपसमिति द्वारा नामांकन प्रपत्र की जांच होगी. 15 दिसंबर को कार्यसमिति की बैठक होगी. इसमें उपसमिति के प्रतिवेदन को अनुमोदनार्थ प्रस्तुत किया जायेगा. 18 दिसंबर तक नाम वापस लेने की अंतिम तिथि होगी.
22 दिसंबर को कार्यसमिति की बैठक में प्रत्याशियों की अंतिम सूची का निर्माण व सूचना पट्ट पर इसका प्रकाशन व आवश्यक होने पर चुनाव उपसमिति का गठन किया जायेगा. अधिकारी वही हो सकेंगे, जो पांच सालों से चैंबर के सदस्य हैं, जिनमें दो वर्ष समिति के कार्यसमिति के सदस्य के रूप में रहे हैं, जबकि कार्यसमिति सदस्यों के तीन साल तक लगातार चैंबर की सदस्यता ग्रहण होना जरूरी है.