18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनीष तिवारी ने कहा, अनुच्छेद 370 पर पलट रही है भाजपा

नयी दिल्ली : सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने भाजपा पर अपने रुख से पलटने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि विपक्षी पार्टी ने 2004 के लोकसभा चुनाव के लिए जारी किए दृष्टिपत्र में अनुच्छेद 370 को खत्म करने का कोई जिक्र नहीं किया था. भाजपा के 2004 के दृष्टिपत्र में अनुच्छेद 370 […]

नयी दिल्ली : सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने भाजपा पर अपने रुख से पलटने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि विपक्षी पार्टी ने 2004 के लोकसभा चुनाव के लिए जारी किए दृष्टिपत्र में अनुच्छेद 370 को खत्म करने का कोई जिक्र नहीं किया था. भाजपा के 2004 के दृष्टिपत्र में अनुच्छेद 370 को खत्म करने का कोई जिक्र नहीं किया गया, बल्कि इसमें इसके अस्तित्व को मान्यता दी गई. वहीं, 2013 में वे दोहरा मानदंड अपनाना चाहते हैं.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि क्या 370 पर पलट जाना वाजपेयी जी और आडवाणी जी की विरासत में ताबूत की आखिरी कील है? वेंकैया जी, जिन्होंने दृष्टिपत्र पर हस्ताक्षर किया था उन्हें इस यूटर्न पर स्पष्टीकरण देना चाहिए.

तिवारी का ट्विट भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की टिप्पणी पर आया है जिन्होंने जम्मू में एक रैली में कहा था कि इससे राज्य को फायदा होगा या नहीं, इस कम से कम एक बहस तो होनी ही चाहिए. मोदी की टिप्पणी को अनुच्छेद 370 को रद्द करने पर भाजपा के रुख में नरमी के तौर पर देखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें