गुमला : मनरेगा योजना में मची लूट व मजदूरों के शोषणा के खिलाफ भाकपा माले गुमला व झाजेमयू ने हल्ला बोल कार्यक्रम की शुरुआत की. सोमवार को माले व झाजेमयू के दर्जनों कार्यकर्ता लूट व शोषण के विरोध में कचहरी परिसर स्थित हड़ताली वृक्ष के समीप धरना पर बैठ गये.
हल्ला बोल कार्यक्रम के बाद भाकपा माले व झाजेमयू के एक प्रतिनिधि मंडल ने गुमला उपायुक्त को तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा. साथ ही मनरेगा के सड़क योजना में बरती जा रही धांधली पर रोक एवं लूट में शामिल अधिकारियों व बिचौलियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की.
मौके पर माले जिला सचिव विजय कुमार सिंह ने कहा कि मनरेगा की सड़क योजना, गुमला में लूट की भेंट चढ़ गयी है. घटिया सड़क का निर्माण किया जा रहा है. निर्माण कार्य में कार्यरत मजदूरों का फर्जी मस्टर रोल बनाया जा रहा है. नतीजतन जिले में करोड़ों रुपये के मनरेगा व अन्य योजना के होते हुए भी हजारों की संख्या में मजदूर क्षेत्र से पलायन कर रहे हैं.
हल्ला बोल अभियान के तहत 30 दिसंबर को डीसी कार्यालय का घेराव करने का ऐलान किया. कार्यक्रम को सुरेश भगत, लालसाय कुमार भगत, मुस्तकीम अंसारी, विशेश्वर उरांव, ऐनुल अंसारी, मुखदेव सिंह, पुनई उरांव, सारी बखला, भिनसरिया उरांव, सुकरो उरांव आदि ने भी संबोधित किया.