25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इसी माह पूरी हो जायेगी प्रक्रिया

खगड़िया: दिसंबर 2013 के अंत तक नगर परिषद क्षेत्र के सभी प्लस टू स्कूलों में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. जनवरी 2014 माह से ये शिक्षक अपने-अपने स्कूलों में शिक्षण कार्य करने लगेंगे. सोमवार को नगर परिषद कार्यालय कक्ष में आयोजित नियोजन समिति की बैठक में ये बातें नगर सभापति मनोहर कुमार […]

खगड़िया: दिसंबर 2013 के अंत तक नगर परिषद क्षेत्र के सभी प्लस टू स्कूलों में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. जनवरी 2014 माह से ये शिक्षक अपने-अपने स्कूलों में शिक्षण कार्य करने लगेंगे. सोमवार को नगर परिषद कार्यालय कक्ष में आयोजित नियोजन समिति की बैठक में ये बातें नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कही.

उन्होंने कहा कि काउंसेलिंग का काम पूरा कर लिया गया है. कई विषय में रिक्तियों के विरुद्ध ज्यादा आवेदनआये हैं.

उन्होंने बताया कि भौतिकी में एक भी अभ्यर्थी ने आवेदन नहीं किया, जबकि रसायन शास्त्र में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी काउंसेलिंग में उपस्थित नहीं हो सके. हिंदी में 16 प्रशिक्षित व आठ अप्रशिक्षित अभ्यर्थी ने तीन रिक्ति के विरुद्ध काउंसेलिंग में भाग लिया. अंगरेजी में तीन सीट के विरुद्ध तीन, इतिहास में तीन सीट के विरुद्ध 89, भूगोल में दो सीट के विरुद्ध चार, राजनीति विज्ञान में तीन सीट के विरुद्ध 45 ने काउंसेलिंग में भाग लिया. अर्थशास्त्र में 21 अभ्यर्थी ने तीन सीट के विरुद्ध, दर्शन शास्त्र में दो सीट के विरुद्ध तीन अभ्यर्थी, समाज शास्त्र में तीन सीट के विरुद्ध दो अभ्यर्थी, गृह विज्ञान में तीन सीटों के विरुद्ध 16 अभ्यर्थी ने काउंसेलिंग में भाग लिया. उन्होंने बताया कि काउंसेलिंग में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों द्वारा समर्पित कागजात की जांच की जा रही है. इसके बाद मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया जायेगा.

बैठक में वार्ड पार्षद हेमा भारती, विजय यादव, शिक्षक नियोजन का काम देख रहे शिक्षक कुमार कुंदन किशोर आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें