फुलवारीशरीफ : बिड़ला कॉलोनी निवासी शिव मंडल पांडेय के 14 वर्षीय पुत्र पवन कुमार पांडेय पिछले नौ नवंबर से घर से लापता है. परिजनों ने खोजबीन करने के बाद 25 नवंबर को अपहरण का मामला दर्ज कराते हुए दो युवकों को नामजद किया. पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार स्थानीय संत लॉरेंस स्कूल के दसवीं क्लास का छात्र पवन नौ नवंबर की सुबह साढ़े सात बजे बिड़ला कॉलोनी आवास से निकला और उसका मित्र नीरज सड़क पर खड़ा था, पर वह अब तक घर वापस नहीं आया है. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं अता-पता नहीं चल पाया.
इस मामले में 25 नवंबर को नीरज (बिड़ला कॉलोनी) और विशाल (रानीपुर) को आरोपित किया गया. नीरज के पिता और मां ने पुलिस के सामने बयान दिया कि 30 नवंबर को आपका भाई आ जायेगा, लेकिन वह अभी तक नहीं आया है.
किसी अनहोनी से भी इनकार नहीं किया जा सकता. न ही किसी तरह की फिरौती की मांग आयी है.प्रभारी थानेदार मुकेश चंद्र कुंवर ने बताया कि हिरासत में लिये गये दोनों युवकों से पूछताछ जारी है.