मुम्बई: फिल्मकार राहुल ढोलकिया ने कहा है कि सुपरस्टार शाहरुख का अभी उनकी फिल्म के लिए साइन करना बाकी है जिसका निर्माण निर्माता निर्देशक फरहान अख्तर करेंगे.बॉक्स ऑफिस पर ‘डॉन’ के सफल रहने के बाद फरहान फिर ढोलकिया के निर्देशन वाली फिल्म के लिए शाहरुख खान को लेने जा रहे हैं. राहुल ने कहा, ‘‘शाहरुख ने अबतक (शूटिंग) की तारीखें नहीं दी है. हमें मुख्य किरदार वाली महिला पात्र के बारे में भी सोचना है.
फिल्म के लिए कलाकारों और शूटिंग से संबंधित किसी भी विषय को अभी अंतिम रुप दिया जाना बाकी है. ’’फिल्म फरहान अख्तर और उनके सहयोगी रितेश सिद्धवानी द्वारा उनके होम बैनर एक्सेल इंटरनटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के अंतर्गत बनायी जाएगी और फिलहाल पटकथा पर काम चल रहा है.