पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बिहार की नीतीश सरकार पर नक्सलियों के प्रति नरम रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि यही कारण है कि प्रदेश में हाल के महीनों में नक्सली वारदात में वृद्घि हुई है.मोदी ने आज कहा कि साहेबगंज-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन पर कल मुंगेर जिला में नक्सली हमले में तीन जवानों की मौत और दो अन्य के घायल होने की घटना ने नीतीश सरकार की नक्सलियों के प्रति नरम रवैये को फिर से उजागर किया है.
उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार और उसकी खुफिया एजेंसियों की समिति ने साफ तौर पर कहा है कि बिहार सरकार की नक्सलियों के प्रति नरमी की वजह से ही ऐसे वारदातों में इजाफा हो रहा है.
उन्होंने बिहार में नक्सली और आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे पूरे प्रदेश में भय और दहशत का माहौल कायम हो गया है.
उन्होंने आरोप लगाया कि सुशासन का राग अलापने वाले मुख्यमंत्री इन सब से लापरवाह बने हुए हैं. गृह विभाग मुख्यमंत्री के अधीन है. मगर पिछले पांच महीनों में अपराध और नक्सली वारदातों का ग्राफ लगातार ऊपर की ओर बढ़ता जा रहा है.