18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रबी कर्मशाला प्रखंडों तक लगायी जाय

देवघर: सूचना भवन में जिला स्तरीय रबी फसल कर्मशाला का उदघाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी, डीडीसी शशि रंजन प्रसाद सिंह व कृषि एवं उद्योग विभाग सभापति दिलीप ठाकुर ने किया. जिप अध्यक्ष किरण ने कहा कि रबी कर्मशाला प्रखंडों तक लगायी जाये. ताकि किसानों के बीच वैज्ञानिक तरीके से रबी फसल की […]

देवघर: सूचना भवन में जिला स्तरीय रबी फसल कर्मशाला का उदघाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी, डीडीसी शशि रंजन प्रसाद सिंह व कृषि एवं उद्योग विभाग सभापति दिलीप ठाकुर ने किया. जिप अध्यक्ष किरण ने कहा कि रबी कर्मशाला प्रखंडों तक लगायी जाये. ताकि किसानों के बीच वैज्ञानिक तरीके से रबी फसल की खेती की जानकारी मिल पाये. कई बैंकों में केसीसी ऋण फार्म महीनों से पड़े रहने की शिकायत मिली है, उन्होंने एलडीएम को निर्देश दिया कि जल्द बैंकर्स की बैठक बुलायें व केसीसी ऋण की समीक्षा करें.

43,777 हैक्टेयर जमीन पर होगी रबी की खेती : कर्मशाला में जानकारी दी गयी कि कृषि विभाग ने रबी में 43,777 हैक्टेयर जमीन पर कुल 67,383 मिट्रीक टन अनाज उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसमें गेहूं का उत्पादन लक्ष्य 27,500 मिट्रीक टन, मक्का का 2500 व दलहन में चना 13,500, मसूर 4200 व मटर 4400 मिट्रीक टन उत्पादन लक्ष्य जिले भर में रखा गया है.

कर्मशाला केवल खानापूर्ति : जिप सदस्य : जिप सदस्य जितेंद्र सिंह ने कर्मशाला के दौरान कहा कि यह कर्मशाला सरकार के आदेश पर केवल खानापूर्ति है. इस क्रम में वार्ड सदस्य अमर पासवान ने भी केनरा बैंक द्वारा समय पर केसीसी ऋण नहीं दिये जाने की शिकायत जिप अध्यक्ष व एलडीएम से की. इस अवसर पर एलडीएम डीएन राम, डीएओ संतोष लकड़ा, डीडीएम नाबार्ड बैद्यनाथ प्रसाद, जिप सदस्य द्रोपदी देवी, विजय कोल, प्रेमलता सोरेन आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें