12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मप्र के पांच विधानसभा क्षेत्र के छह मतदान केंद्रों पर कल होगा पुनर्मतदान

भोपाल:मध्य प्रदेश में गत 25 नवंबर को सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कतिपय गड़बड़ियों की वजह से निर्वाचन आयोग ने पांच निर्वाचन क्षेत्रों के छह मतदान केंद्रों पर कल दो दिसंबर को पुनर्मतदान कराने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार आयोग के निर्देशानुसार प्रदेश के पांच जिलों के […]

भोपाल:मध्य प्रदेश में गत 25 नवंबर को सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कतिपय गड़बड़ियों की वजह से निर्वाचन आयोग ने पांच निर्वाचन क्षेत्रों के छह मतदान केंद्रों पर कल दो दिसंबर को पुनर्मतदान कराने के निर्देश दिए हैं.

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार आयोग के निर्देशानुसार प्रदेश के पांच जिलों के पांच विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के छह मतदान केंद्रों पर कल सुबह आठ से शाम पांच बजे तक पुनर्मतदान होगा.जिन मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान होना है, उनमें मुरैना जिले के विधानसभा क्षेत्र सुमावली का बहरारा स्थित मतदान केंद्र ,भिण्ड जिले का विधानसभा क्षेत्र लहार का चौरई स्थित मतदान केंद्र एवं इकमिली स्थित मतदान केंद्र शामिल है.

इसके अलावा रीवा जिले के विधानसभा क्षेत्र सिरमौर का बैकुण्ठपुर मतदान केंद्र , जबलपुर जिले का विधानसभा क्षेत्र पनागर स्थित बरौदा मतदान केंद्र एवं उज्जैन जिले के विधानसभा क्षेत्र उज्जैन दक्षिण का मतदान केंद्र पर भी कल पुनर्मतदान होना है.मतदान के दिन कल इन सभी मतदान केंद्रों के तहत आने वाले क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा और शराब की दुकानें बंद रहेंगी. इनमें सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था के लिए संबंधितों को निर्देश दिए गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें