भोपाल:मध्य प्रदेश में गत 25 नवंबर को सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कतिपय गड़बड़ियों की वजह से निर्वाचन आयोग ने पांच निर्वाचन क्षेत्रों के छह मतदान केंद्रों पर कल दो दिसंबर को पुनर्मतदान कराने के निर्देश दिए हैं.
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार आयोग के निर्देशानुसार प्रदेश के पांच जिलों के पांच विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के छह मतदान केंद्रों पर कल सुबह आठ से शाम पांच बजे तक पुनर्मतदान होगा.
इसके अलावा रीवा जिले के विधानसभा क्षेत्र सिरमौर का बैकुण्ठपुर मतदान केंद्र , जबलपुर जिले का विधानसभा क्षेत्र पनागर स्थित बरौदा मतदान केंद्र एवं उज्जैन जिले के विधानसभा क्षेत्र उज्जैन दक्षिण का मतदान केंद्र पर भी कल पुनर्मतदान होना है.