23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनावी राजनीति में कूदने का इरादा नहीं, संगीत मेरा पहला प्यार : दलेर

नयी दिल्ली : संगीत से राजनीति के मैदान में उतरे गायक दलेर मेहंदी का चुनावी राजनीति में उतरने का कोई इरादा नहीं है लेकिन उन्हें यकीन है कि दिल्ली की तरक्की के दम पर कांग्रेस लगातार चौथी बार सत्ता में आयेगी. इस साल अगस्त में कांग्रेस से जुड़े मेहंदी के पश्चिम दिल्ली से चुनाव लड़ने […]

नयी दिल्ली : संगीत से राजनीति के मैदान में उतरे गायक दलेर मेहंदी का चुनावी राजनीति में उतरने का कोई इरादा नहीं है लेकिन उन्हें यकीन है कि दिल्ली की तरक्की के दम पर कांग्रेस लगातार चौथी बार सत्ता में आयेगी.

इस साल अगस्त में कांग्रेस से जुड़े मेहंदी के पश्चिम दिल्ली से चुनाव लड़ने की अटकलें थी लेकिन उन्होंने कहा, राजनीति में आने का फैसला मैने दिल्ली के विकास को देखकर लिया लेकिन चुनावी राजनीति में उतरने का मेरा कोई इरादा नहीं था। संगीत मेरा पहला प्यार है और हमेशा रहेगा.

हाल ही में रणबीर कपूर की फिल्म बेशरम में टाइटल गीत गाने वाले मेहंदी ने इस आरोप को गलत ठहराया कि संगीत में काम नहीं होने के कारण उन्होंने राजनीति का दामन थामा है. उन्होंने कहा, मैं कम गाता हूं लेकिन अच्छा गाने में विश्वास रखता हूं. अभी मैने बेशरम का टाइटल गीत गाया है और अगले साल 17 बरस बाद अमिताभ बच्चन के साथ एक फिल्म में गाने जा रहा हूं. आखिरी बार हमारा गीत ‘नानानानाना रे’ काफी हिट हुआ था.

कांग्रेस के चुनाव प्रचार के दौरान रुकेगी नहीं मेरी दिल्ली गीत को आवाज से नवाजने वाले इस गायक ने कहा कि पिछले 15 साल में दिल्ली की शक्ल बदल गई है और मतदाता इसे अनदेखा नहीं कर सकेंगे.

मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के करीबी माने जाने वाले इस गायक ने कहा, मैं अपने शो के सिलसिले में पूरी दुनिया में घूमता रहा हूं और काफी समय अमेरिका में बिताया है. मुझे दिल्ली पहले पसंद नहीं थी और दुनिया के बाकी बड़े शहरों की तुलना में यह गांव जैसी लगती थी लेकिन पिछले 15 साल में इसने तरक्की के मामले में कैलिफोर्निया और दुबई को टक्कर दी है.

मेहंदी ने कहा, मैं पिछले 30 साल से दिल्ली में रह रहा हूं. मुझे लगता है कि मेट्रो, सीएनजी बसें, एसी बसें और अच्छी सड़कों के कारण देश की राजधानी का कायाकल्प हो गया है और यह रफ्तार आगे भी जारी रहनी चाहिये. कानून और व्यवस्था की बिगड़ी स्थिति पर दिल्ली सरकार का बचाव करते हुए मेहंदी ने कहा कि राजधानी होने के कारण मीडिया का पूरा फोकस दिल्ली पर ही रहता है.

उन्होंने कहा, चूंकि दिल्ली राजधानी है और यहां पूरा मीडिया मौजूद है तो सारा फोकस इस पर रहता है. ऐसा नहीं है कि देश के बाकी हिस्सों में ऐसे हालात नहीं है. मेहंदी ने आम आदमी पार्टी से किसी तरह की चुनौती से इनकार करते हुए कहा कि उनके पास अनुभव नहीं है.

उन्होंने कहा, यह नई पार्टी है और उनके पास अनुभव का अभाव है. अन्ना हजारे जी के आंदोलन से पूरा देश हिल गया था और मुझे भी लगा था कि हमें दूसरे गांधी मिल गए हैं लेकिन इन लोगों ने उनसे अलग होकर पार्टी बना ली. मुझे नहीं लगता कि ये कांग्रेस सरकार को चुनौती दे सकेंगे. मेहंदी ने यह भी बताया कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर पेड़ लगाने के लिये उनके दलेर मेहंदी ग्रीन ड्राइव अभियान को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से मंजूरी मिल चुकी है.उन्होंने कहा, हम आठ लाख पेड़ लगा चुके हैं और 20 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य है. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से राजमार्गों पर पेड़ लगाने के लिये मंजूरी मिल चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें