भागलपुर: इनर्जी मीटर लगाने के लिए विद्युत इंजीनियरों की ओर से शनिवार को शहर में बिजली कब और किस क्षेत्र की बिजली को बाधित रखा जायेगा, इसको लेकर समय निर्धारित तो किया, लेकिन वे खुद इस पर अमल नहीं कर सके. निर्धारित समय के बाद भी घंटों बिजली कटी रही. उपभोक्ताओं के फोन से तंग आकर कनीय अभियंता से लेकर अधीक्षण अभियंता ने फोन का स्विच्ड ऑफ कर लिया.
जानकारी के अनुसार इंजीनियरों की ओर से तय था कि 33 केवीए आपूर्ति लाइन भागलपुर-1 अपराह्न् एक बजे से तीन बजे तक बाधित रखना था, लेकिन सुबह 9.05 से 11 बजे, दोपहर 12.45 से अपराह्न् 1.45 बजे, अपराह्न् 2.50 बजे से शाम 5.45 बजे एवं शाम 5.50 बजे से रात 8.55 बजे तक बिजली काट कर रखी गयी.
33 केवीए भागलपुर-2 आपूर्ति लाइन को सुबह नौ बजे से 11 बजे तक बंद रखना था, लेकिन सुबह 5.55 बजे से सुबह 7.25 बजे, सुबह 9.50 बजे से 11.50 बजे एवं अपराह्न् 1.45 बजे से अपराह्न् 2.50 बजे तक बिजली काट दी गयी. वहीं सिविल सजर्न विद्युत केंद्र को सुबह नौ बजे से सुबह 11 बजे तक काट कर रखने के बजाय इंजीनियरों ने सुबह 8.20 बजे से सुबह 9.50 बजे, सुबह 11.45 बजे से अपराह्न् 1.05 बजे, दोपहर 2.55 बजे से रात 8.05 बजे तक बिजली काट कर रखा.
बरारी विद्युत उपकेंद्र का भी अपराह्न् एक बजे से शाम पांच बजे के बजाय सुबह 7.30 बजे से सुबह 9.10 बजे, सुबह 11 बजे से दोपहर 12.45 बजे एवं अपराह्न् 3.30 बजे से शाम 5.50 बजे तक बिजली बंद रखा गया. इसके अलावा कृषि विश्वविद्यालय व गौराडीह विद्युत उपकेंद्र की बिजली भी घंटों कटी रही.