14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार पहल करे, हम केंद्र खोलेंगे

जमशेदपुर: निजी स्कूलों की ही तरह राज्य के सरकारी विद्यालयों में भी राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओस) अपने केंद्र खोलने को तैयार है. लेकिन इसके लिए झारखंड सरकार को पहल करनी होगी. यह बात एनआइओएस के सचिव यूएन खवाड़े ने कही. शनिवार को शहर के दौरे पर आये श्री खवाड़े स्थानीय परिसदन में प्रभात […]

जमशेदपुर: निजी स्कूलों की ही तरह राज्य के सरकारी विद्यालयों में भी राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओस) अपने केंद्र खोलने को तैयार है. लेकिन इसके लिए झारखंड सरकार को पहल करनी होगी.

यह बात एनआइओएस के सचिव यूएन खवाड़े ने कही. शनिवार को शहर के दौरे पर आये श्री खवाड़े स्थानीय परिसदन में प्रभात खबर से बात कर रहे थे. उन्होंने बताया कि संस्थान की ओर से पूर्व में ही राज्य सरकार को प्रस्ताव दिया जा चुका है. उसमें नि:शुल्क शिक्षा देने की बात भी कही गयी है. उसके बाद राज्य सरकार ने अब तक इस पर पहल नहीं की है. यहां के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों को एनआइओएस की ओर से ही एएलएड का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. पूरे राज्य में 169 बीआरसी में प्रशिक्षण केंद्र बनाया गया है.

झारखंड में शिक्षा की स्थिति बदतर: एक सवाल पर श्री खवाड़े ने कहा कि झारखंड में आधारभूत संरचना की कमी है. पूरे देश की स्थिति, खासकर शिक्षा की स्थिति खराब है, लेकिन झारखंड में तो शिक्षा की स्थिति और भी बदतर है. सरकार को मानव संसाधन विकास के इस स्त्रोत को बेहतर करने की दिशा में पहल करनी होगी. कर्मचारी, शिक्षकों की संख्या बढ़ानी होगी. एनआइओएस को भी राज्य में प्रचार-प्रसार की जरूरत है. इसके लिए चरणबद्ध तरीके से संस्थान कर्मचारी, सुविधाएं आदि बढ़ा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें