17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षण के बाद व्यवसाय करें

इंब्रायडरी व फेब्रिक पेंटिंग प्रशिक्षण का समापन सिमडेगा : बाल विकास परियोजना कार्यालय के सभागार में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में आयोजित 15 दिवसीय इंब्रायडरी एवं फेब्रिक पेंटिंग प्रशिक्षण संपन्न हो गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अपर समाहता (एसी) सूर्य प्रकाश उपस्थित थे. प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी […]

इंब्रायडरी व फेब्रिक पेंटिंग प्रशिक्षण का समापन

सिमडेगा : बाल विकास परियोजना कार्यालय के सभागार में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में आयोजित 15 दिवसीय इंब्रायडरी एवं फेब्रिक पेंटिंग प्रशिक्षण संपन्न हो गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अपर समाहता (एसी) सूर्य प्रकाश उपस्थित थे. प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया. प्रशिक्षण में कुल 27 प्रतिभागियों ने भाग लिया.

इसमें पाकरटांड़ प्रखंड के चार, ठेठइटांगर प्रखंड के दो, कोलेबिरा प्रखंड के एक एवं सिमडेगा प्रखंड के 20 प्रतिभागी शामिल हैं. प्रशिक्षण छोटानागपुर कल्याण निकेतन के सचिव प्रियंका सिन्हा व कलावती देवी द्वारा दिया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसी सूर्य प्रकाश ने कहा कि प्रशिक्षण को बेकार नहीं जाने दें.

प्रशिक्षण के बाद व्यवसाय अपनायें तथा स्वावलंबी बनें. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बेरोजगारी दूर करने के उद्देश्य से ही प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसका लाभ उठायें. उन्होंने यह भी कहा कि रोजगार को आगे बढ़ाने के लिये सरकार द्वारा सहायता प्रदान की जाती है. बैंकों द्वारा ऋण मुहैया कराया जाता है. ऋण प्राप्त कर भी व्यवसाय को आगे बढ़ाया जा सकता है.

श्री प्रकाश ने कहा कि अपने अंदर आत्मविश्वास पैदा करें तथा जीवन में निरंतर आगे बढ़ते रहें. कार्यक्रम का संचालन संस्था के निदेशक जोलजस कुजूर ने किया. प्रशिक्षण कार्यक्र म को सफल बनाने में फेकल्टी सामुएल मुंडू, रूही डुंगडुंग, बिनकस लकड़ा, राकेश केरकेट्टा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें