23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री के गॉर्ड से चोरी हुई दो एके-47 बरामद

हजारीबाग : पेयजल स्वच्छता व उत्पाद मंत्री जय प्रकाश भाई पटेल की सुरक्षा में लगे जैप वन के दो जवानों इंद्र कुमार छत्री व किशन राय की दो एके 47 राइफल, 150 गोलियां शनिवार रात 8.30 बजे पुलिस ने बरामद कर ली है. दोनों एके-47 डिस्टिक बोर्ड चौक के आगे विशेष प्रमंडल कार्यालय और राजेंद्र […]

हजारीबाग : पेयजल स्वच्छता व उत्पाद मंत्री जय प्रकाश भाई पटेल की सुरक्षा में लगे जैप वन के दो जवानों इंद्र कुमार छत्री व किशन राय की दो एके 47 राइफल, 150 गोलियां शनिवार रात 8.30 बजे पुलिस ने बरामद कर ली है.

दोनों एके-47 डिस्टिक बोर्ड चौक के आगे विशेष प्रमंडल कार्यालय और राजेंद्र लॉ कॉलेज बीच में स्थित तालाब के किनारे झाड़ी के पास से बरामद हुई है. एसपी मनोज कौशिक ने इसकी पुष्टि की है.

23 नवंबर को मंत्री के सुरक्षाकर्मियों की दो एके-47 राइफल और एक सर्विस पिस्टल चोरी हुई थी. इस संबंध में सदर थाने में कांड संख्या 905/13 दर्ज हुआ है. धारा 406, 409, 120 बी के तहत पांच लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. इसमें हवलदार इंद्र कुमार छत्री, हवलदार किशन राय, विशेष शाखा के सिपाही नवनीत तिवारी, चालक अनिल कुमार महतो, भुनेश्वर महतो शामिल है. जबकि नौ अंगरक्षक को निलंबित किया गया था.

सर्विस पिस्टल बरामद नहीं

मंत्री की सुरक्षा में लगे विशेष शाखा के पुलिस नवनीत कुमार तिवारी की सर्विस पिस्टल, मैगजीन, 15 राउंड गोलियां अभी भी बरामद नहीं हुई है. एसपी ने कहा : फॉरेंसिक जांच व नार्को टेस्ट की कार्रवाई के बाद इस चोरी के मामले में और भी खुलासा होगा. प्रथम दृष्टया इसमें जैप के जवानों की संलिप्तता नहीं लग रही है. हथियार की चोरी के पूरे मामले का खुलासा शीघ्र होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें