कटिहार: शहर के टाउन हॉल में मनरेगा एवं निर्मल भारत अभियान के अभिश्रण पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन एडीएम आपदा राजेंद्र प्रसाद, डीडीसी राधेश्याम साह, डीआरडीए निदेशक विनय राय ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान एडीएम श्री प्रसाद ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में 25 लाख शौचालय का निर्माण कराया जाना है. कार्यशाला में डीडीसी श्री साह ने कहा कि इंदिरा आवास के लाभुकों के घरों में शौचालय का निर्माण, इंदिरा आवास का क्रियान्वयन एजेंसी, बीडीओ के द्वारा कराया जायेगा. लाभ्यार्थियों को स्वयं भी योजना पर मजदूरों के रूप में कार्य करना है. यदि लाभ्यर्थियों के पास जॉब कार्ड नहीं है तो वह इसके लिए आवेदन करेंगे. डीडीसी श्री प्रसाद ने उपस्थित मुखिया, पीआरएस, पीटीए एवं पीओ के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि विस्थापितों को मुखिया के द्वारा जमीन उपलब्ध कराया जाय. डीडीसी ने 100 शौचालय का निर्माण करने वाले पंचायत को पुरस्कृत करने की बात कही. कुरसेला प्रखंड के साहपुर धर्मी के पीआरएस ने डीडीसी से प्रश्न पूछा कि मुखिया जेल में हैं ऐसे में काम कैसे करें. इसके जवाब डीडीसी ने कहा कि पीआरएस यदि प्रस्ताव देंगे तो उपमुखिया को मुखिया का प्रभार दे दिया जायेगा. डीडीसी श्री साह ने कहा कि मिट्टी भरायी का कार्य मनरेगा के तहत गरीब लोगों के जमीन व घर ठीक करने के लिए है. यदि अनावश्यक रूप से मिट्टी भरायी का कार्य किया गया तो संबंधित मुखिया व पीआरएस पर प्राथमिकी दर्ज होगा. उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर शौचालय का निर्माण नहीं होगा. मालूम हो कि बिहार सरकार के निर्देशानुसार जिले में 25 लाख शौचालय का निर्माण कराया जाना है. इसी संदर्भ में जिला स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के 16 प्रखंडों के मुखिया, मनरेगा पीटीए, पीआरएस व पीओ मुख्य रूप से मौजूद थे.
25 लाख शौचालय निर्माण का लक्ष्य
कटिहार: शहर के टाउन हॉल में मनरेगा एवं निर्मल भारत अभियान के अभिश्रण पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन एडीएम आपदा राजेंद्र प्रसाद, डीडीसी राधेश्याम साह, डीआरडीए निदेशक विनय राय ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान एडीएम श्री प्रसाद ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में 25 लाख […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement