महाधरना की सफलता को लेकर शिक्षकों ने की बैठक
खगड़िया. बिहार राज्य पंचायत, प्रखंड नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला कार्यकारिणी की बैठक मध्य विद्यालय हाजीपुर में शनिवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने की. बैठक को संबोधित करते हुए महासचिव मो अशफाक खां, संयुक्त सचिव विजय कुमार सिंह, संयोजक अभिताभ चक्रवर्ती, विधि सलाहकार सुनील कुमार मिश्र ने आगामी नौ दिसंबर को आयोजित होने वाली महाधरना की सफलता के लिए शिक्षकों को एकजुट होकर भाग लेने की अपील की. वहीं शिक्षकों के मानदेय भुगतान, एरियर भुगतान, प्रोन्नति के समस्याओं पर भी संघर्ष करने का आह्वान किया. बैठक में सदस्यों ने उत्साहित होकर लिये गये प्रस्ताव पर अमल करने की प्रतिबद्धता दोहरायी. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष हेमंत कुमार, सचिव सुमन कुमार, प्रभाकर कुमार सचिव, कृष्ण कुमार, चंद्रशेखर यादव, रविआनंद, गुड्डू यादव, शंकर सिंह, प्रभात कुमार, विभूति कुमार, सुधीर कुमार, बालकृष्ण कुमार, मो शमशेर आलम, कृष्ण मुरारी, शैलेष कुमार, अरुण कुमार, मंजू, किशोर वर्मा, मिनी कुमारी, शबनम कुमारी, संगीता कुमारी, अजरुन राम, मंजीत कुमार, रणजीत पासवान, अजय कुमार, सुनील कुमार, अंजाना आदि मौजूद थे.