17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देसी शराब व जावा महुआ जब्त

सीवान . उत्पाद विभाग के अधीक्षक विजय शेखर दूबे के नेतृत्व में शनिवार को उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के दो थाना क्षेत्रों में सघन छापेमारी कर छह अड्डों से बड़ी मात्र में अवैध शराब बरामद की. छापेमारी के दौरान धंधेबाज भागने में सफल रहे. बता दें कि उत्पाद विभाग की टीम ने भगवानपुर […]

सीवान . उत्पाद विभाग के अधीक्षक विजय शेखर दूबे के नेतृत्व में शनिवार को उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के दो थाना क्षेत्रों में सघन छापेमारी कर छह अड्डों से बड़ी मात्र में अवैध शराब बरामद की. छापेमारी के दौरान धंधेबाज भागने में सफल रहे. बता दें कि उत्पाद विभाग की टीम ने भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बंका जुआ ,मठिया गांव में अहले सुबह चंदन भारती के यहां छापेमारी की, जहां से 200 लीटर अवैध देशी शराब, 50 लीटर स्पिरिट व पॉलीथिन बरामद किये. उत्पाद विभाग इसके पहले भी कई बार चंदन भारती के ठिकाने पर छापेमारी कर चुका है. वहीं जीवी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के दीनदयालपुर गांव में भी उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की. टीम ने छठु महतो ,भोला महतो, साधु चौधरी,परशुराम चौधरी, उमेश चौधरी आदि के ठिकानों पर छापेमारी कर तीन हजार किलो जावा महुआ, 50 लीटर अवैध चुलाई शराब ,छह गैलन बरामद किये. टीम के द्वारा छापेमारी की भनक जब अवैध शराब व्यवसायियों को लगी तो उनमें हड़कंप मच गया. छापेमारी के दौरान उत्पाद निरीक्षक सुरेंद्र प्रसाद, उत्पाद अवर निरीक्षक विजय कुमार पदम ,महाराजगंज इंस्पेक्टर आदित्य कुमार सहित सैफ जवान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें