6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेबिट कार्ड इस्तेमाल पर कल से पिन जरुरी

नयी दिल्ली: किसी भी तरह के लेन देन में डेबिट कार्ड के इस्तेमाल पर कल से पिन डालना अनिवार्य होगा. भारतीय रिजर्व बैंक ने यह कदम डेबिड कार्ड के जरिए धोखाधड़ी की आशंका को कम से कम करने के लिए उठाया है. उल्लेखनीय है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने बिक.. केंद्रों (पीओएस) तथा व्यावसायिक खुदरा […]

नयी दिल्ली: किसी भी तरह के लेन देन में डेबिट कार्ड के इस्तेमाल पर कल से पिन डालना अनिवार्य होगा. भारतीय रिजर्व बैंक ने यह कदम डेबिड कार्ड के जरिए धोखाधड़ी की आशंका को कम से कम करने के लिए उठाया है.

उल्लेखनीय है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने बिक.. केंद्रों (पीओएस) तथा व्यावसायिक खुदरा केंद्रों पर पिन डालने की अनिवार्यता के कार्यान्वयन की समयसीमा, बैंकों के ज्ञापन के बाद 30 नवंबर तक बढा दी थी.पिन से आशय हर डेबिटकार्डधारक को आवंटित व्यक्तिगत कूट संख्या या एटीएम पिन से है.

एचडीएफसी के प्रमुख (कार्ड भुगतान उत्पाद) पराग राव ने कहा कि हमारी प्रणाली तैयार है और हमने पिन स्वीकार करने के लिए हमारे सभी पीओएस आदि में बदलाव किए हैं. इस बारे में ग्राहकों को भी एसएमएस, मेल के जरिए सूचित किया गया है.एसबीआई ने भी जागरकता अभियान के तहत एक नोटिस में ग्राहकों से कहा है कि वे एटीएम सह डेबिट कार्ड किसी अन्य को नहीं सौंपें. केनरा बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पिन डेबिट कार्ड के लिए सुरक्षा की एक और परत है.

क्रेडिट कार्ड के मामले में यह अनिवार्यता अंतरराष्ट्रीय लेन देन (इंटरनेट सहित) के लिये की गई है. डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिये धोखाधड़ी की बढ़ती घटनाओं को कम करने के लिये रिजर्व बैंक ने सितंबर 2011 को इसमें अतिरिक्त सुरक्षा उपायों के बारे में दिशानिर्देश जारी किये थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें