रांची: रांची के एसएसपी भीमसेन टूटी ने सुरक्षा और सरकारी कार्यालय की गरिमा के बहाने एक नया आदेश जारी किया है. आदेश की कॉपी एसएसपी कार्यालय, सिटी एसपी कार्यालय और ग्रामीण एसपी के कार्यालय के बाहर कई जगहों पर चिपकाया गया है.
आदेश के अनुसार किसी भी पुलिस पदाधिकारी से मिलने आनेवाले लोग अपना मोबाइल, कैमरा आदि कार्यालय के बाहर रख कर आयें. इस बाबत पूछे जाने पर एसएसपी ने बताया कि सुरक्षा कारणों से ऐसा किया गया है. यह नियम पुलिस ऑफिस (एसएसपी, सिटी एसपी व ग्रामीण एसपी) आनेवाले हर तरह के लोगों पर लागू होगा. सिर्फ प्रेस कांफ्रेंस में संवाददाता या फोटोग्राफर मोबाइल व कैमरा लेकर आ सकते हैं. सरकारी कार्यालय की गरिमा की बात है.
क्या है आदेश में: जन साधारण को सूचित किया जाता है कि पुलिस पदाधिकारी से मिलने से पहले अपने साथ लाये गये मोबाइल, कैमरा, आइपॉड, लैपटॉप इत्यादि को कृप्या आप आगंतुक कक्ष/बाहर में ही रख कर उस पदाधिकारी के पास मिलने के लिए प्रवेश करें.