नयी दिल्ली: भाजपा ने तहलका के पूर्व संपादक तरुण तेजपाल के इस आरोप को आज एकदम गलत बताया कि मुख्य विपक्षी दल और गोवा में उसकी सरकार उसे निशाना बनाए हुए हैं. उसने कहा कि कथित बलात्कार करने वाले निर्लज्ज व्यक्ति के आरोप को स्वीकार नहीं किया जा सकता है.
पार्टी के प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने यहां कहा, ‘‘हम तरुण तेजपाल के आरोप को अस्वीकार करते हैं. ये बेबुनियाद आरोप है. गोवा पुलिस कुशलता से अपना काम कर रही है. बलात्कार करने वाला एक बेशर्म इंसान हम पर आरोप लगा रहा है. हम उसकी ओर से कहे जा रहे एक के बाद एक झूठ को स्वीकार नहीं करते.’’ उन्होंने कहा, यह एक बॉस द्वारा अपनी जूनियर के साथ यौन उत्पीड़न का मामला है.
यह बलात्कार का मामला है. मामला गंभीर है.