धनबाद: डीजीएमएस कॉलोनी में असिटेंट अकाउंट ऑफिसर श्याम लाल के घर से लाखों रुपये की संपत्ति चोरी हो गयी. चोर घर का ताला तोड़ कर घुसे और सभी कमरों व अलमीरा से समान निकाल लिये. अधिकारी सपरिवार असम में है. घटना की सूचना पाकर रात में ही टाइगर जवान पहुंचे व बिना छानबीन किये लौट गये. दिन में धनबाद थाना की पुलिस ने छानबीन शुरू की. गृहस्वामी को फोन से सूचना दे दी गयी है. वह शनिवार को धनबाद लौट सकते हैं.
कैसे घटी घटना : चोरों का दल वी7 आवास के मुख्य गेट का ताला तोड़ कर घुसा. चोरी के दौरान आवाज सुन कर पीछे मुहल्ले में रहने वाले जगे व शोर मचाना शुरू किया तो चोर भाग निकले. घर के सामने झाड़ी में मोमबत्ती जला कर चोरों ने सामान बांटे. झाड़ी में आभूषण के खाली डब्बे, घड़ी, चश्मा आदि समान फेंका हुआ मिला. आर्टिफिशियल आभूषणों के सेट व चांदी के कुछ सेट भी झाड़ी में मिले हैं.
गृहस्वामी के पड़ोसी ने डीजीएमएस अधिकारी व पुलिस को सूचना दी. एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच प्रिंट लिया है. गृहस्वामी के आने के बाद ही समानों का मूल्यांकन हो सकेगा. अधिकारी की पत्नी के आभूषण तो थे ही. उन्होंने बेटी की शादी के लिए भी आभूषण खरीदे थे. लगभग तीन-चार लाख के आभूषण व अन्य सामान चोरी होने की बात कही जा रही है. 18 नवंबर को अधिकारी बाहर निकले थे, एक व्यक्ति को घर का चाबी देकर सोने के लिए कहा था. दो-तीन दिन बाद वह बीमार हो गया तो पड़ोसी को चाबी दे दी थी. घर में ताला बंद था.
डीजीएमएस अधिकारी पहुंचे जांच को : चोरी की सूचना के बाद डीजीएमएस के डीडीजी पी रंगनाथेश्वर व डायरेक्टर एसडी बी पायाराव मौके पर पहुंचे व छानबीन की. डीजीएमएस के अधिकारी व कर्मचारी ने मुहल्ले की सुरक्षा की बात कही. कॉलोनी से जंगल-झाड़ी साफ कराने का आग्रह किया. सुरक्षा गार्ड मुहल्ले में तैनात किया जायेगा.
बलियापुर. भिखराजपुर हीरक प्वाइंट के पास बुधवार की रात राजेश कुमार महतो की साइकिल दुकान व जगदीश कुमार महतो के जेनरल स्टोर से हजारों की संपत्ति चोरी हो गयी. दोनों रात नौ बजे अपनी-अपनी दुकान बंद कर कोनारटांड़ स्थित अपने घर चले गये थे. सुबह जब दुकान खोली, तो सामान बिखरा पाया. दुकान के वेंटिलेटर टूटे हुए थे. घटना की सूचना पुलिस को दे दी है.