19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अत्याधुनिक बंदूकों से लैस होगी बिहार पुलिस

पटना: बिहार पुलिस को आतंकियों व नक्सलियों से लोहा लेने के लिए सक्षम बनाने की पहल करते हुए राज्य पुलिस मुख्यालय ने बड़े स्तर पर अत्याधुनिक हथियार व उपकरणों की खरीद का निर्णय लिया है. इसमें एक सौ एके- 47, 60 ग्लॉक पिस्टल व 150 बुलेटप्रूफ जैकेट की खरीद की जायेगी. इसके साथ ही एमपी-5 […]

पटना: बिहार पुलिस को आतंकियों व नक्सलियों से लोहा लेने के लिए सक्षम बनाने की पहल करते हुए राज्य पुलिस मुख्यालय ने बड़े स्तर पर अत्याधुनिक हथियार व उपकरणों की खरीद का निर्णय लिया है.

इसमें एक सौ एके- 47, 60 ग्लॉक पिस्टल व 150 बुलेटप्रूफ जैकेट की खरीद की जायेगी. इसके साथ ही एमपी-5 60 मशीन गन व 40 रॉकेट लांचर भी खरीद करने की योजना बनी है. पुलिस मुख्यालय सूत्रों ने बताया कि ग्लॉक पिस्टल पर प्रति पिस्टल 1.50 लाख खर्च किये जायेंगे. 150 बुलेटप्रूफ जैकेट पर प्रति जैकेट 45 हजार खर्च किये जायेंगे.

संचार साधनों व अन्य उपकरणों की भी होगी खरीद: पुलिसकर्मियों के पास सूचना तंत्र को मजबूत बनाने व उनके मोबिलिटी को तत्काल सुनिश्चित करने को लेकर भी उपकरणों की खरीद की जायेगी. इसमें जिप्सी, स्कॉर्पियो, टोयटा इनोवा, बीपी टाटा सफारी इत्यादि वाहनों के साथ 04 एंबुलेंस व 20
मोटरसाइकिल भी खरीदी जायेंगी.

सर्विलांस सिस्टम लगाया जायेगा: अपराधियों के फोन को सर्विलांस पर लेने के लिए डिजिटल वायस लॉगर, ब्रॉडबैंड कनेक्शन, वीडियो कैमरा, ट्रेंड डॉग स्क्वायड सहित कार्यालय में उपयोग होनेवाले अन्य सामानों की भी खरीद की जायेगी. इसके साथ ही बम डिस्पोजल के सारे सामानों की खरीद की जायेगी. इन सभी सामानों की खरीद पर 26 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें